🔳बाजार में लगा हैंडपंप पंद्रह दिनों से खराब
🔳भीषण गर्मी में डेढ़ किमी दूर से पानी ढो रहे ग्रामीण
🔳कई बार हैंडपंप ठिक करने को उठ चुकी आवाज पर नहीं हो रही सुनवाई
🔳अनदेखी किए जाने से क्षेत्रवासियों का चढ़ने लगा पारा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
समीपवर्ती बमस्यूं क्षेत्र में बाजार में लगा हैडपंप पिछले पंद्रह दिनों से खराब होने से बूंद बूंद पानी को हाहाकार मच गया है। गांव के बाशिंदे भीषण गर्मी के बीच डेढ़ किमी दूर से सिर पर पानी के बर्तन ढोने को मजबूर हैं हालांकि जल संस्थान टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहा है पर वह भी नाकाफी साबित हो रहा है।
खैरना – रानीखेत स्टेट हाइवे पर स्थित ताड़ीखेत ब्लॉक के बमस्यूं क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने से गांव के बाशिंदे परेशान हैं। क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति ठप होने के बाद पिछले पंद्रह दिनों से बाजार क्षेत्र में लगा हैंडपंप भी जवाब दे गया है। हैंडपंप के खराब पड़े होने से गांव के बाशिंदों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। गांव के बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग डेढ़ किमी दूर से भीषण गर्मी में पानी ढोने को मजबूर हो चुके हैं। स्थानीय लोग कई बार हैंडपंप दुरुस्त करने की मांग उठा चुके हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। जल संस्थान टैंकर के माध्यम से क्षेत्र में पानी भेज रहा है पर वह नाकाफी साबित हो रहा है। प्राकृतिक जल स्रोत में भी सुबह से शाम तक खूब भीड़ जुट रही है। पेयजल संकट गहराने के बावजूद बाजार क्षेत्र में लगे हैंडपंप को दुरुस्त न किए जाने से अब क्षेत्रवासियों का पारा भी चढ़ने लगा है। स्थानीय माया मेहरा, दीपा पांडे, दुर्गा देवी, भावना मेहरा, जोगा सिंह, विद्या मेहरा, शोभा मेहरा, गुसाईं सिंह, विनोद, हरेन्द्र आदि मौजूद रहे।