🔳 अंत्येष्टि को पहुंच रहे लोग गंदगी से उठ रही दुर्गंध से परेशान
🔳 कोसी व शिप्रा नदी भी हो रही प्रदूषित
🔳 धड़ल्ले से डाली जा रही गंदगी जिम्मेदार अनजान
🔳 विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने मोक्ष धाम स्थल को गंदगी मुक्त करने की उठाई मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
जीवनदायिनी कोसी व पवित्र शिप्रा नदी के संगम पर स्थित मोक्ष धाम के नजदीक बजबजा रही गंदगी से अंत्येष्टि को पहुंचने वाले लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। नदी क्षेत्र में गंदगी डाले जाने से नदी भी प्रदूषित होती जा रही है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गंदगी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना चौराहे के समीप पवित्र शिप्रा व जीवनदायिनी कोसी नदी के संगम तट पर स्थित मोक्ष धाम पर आसपास के गांवों से लोग अंत्येष्टि को पहुंचते है। नजदीक ही सोमवती आश्रम व शिवालय होने कई धार्मिक अनुष्ठान भी नदी क्षेत्र में होते हैं। धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होने के बावजूद संगम के नजदीक धड़ल्ले से गंदगी डाल नदी को प्रदूषित किया रहा है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से अंत्येष्टि को मोक्षधाम पहुंचे वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा। कई बार मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठने के बाद भी जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति के मनीष तिवारी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व सैनिक मनोज बिष्ट, शिवराज सिंह आदि ने मोक्ष धाम व नदी क्षेत्र को गंदगी से मुक्त किए जाने तथा गंदगी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।