🔳 अंडर 19 बालक व बालिका वर्ग में जीते फाइनल मुकाबले
🔳 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान के खेल मैदान पर हुई प्रतियोगिता
🔳 भिकियासैंण की टीमों ने भी किया दमदार प्रदर्शन
🔳 विजेता टीमों को मेडल व प्रशस्ति से किया गया सम्मानित
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के मेधावियों ने दमखम दिखाया। विभिन्न आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिता में विजेता टीमों को पुरुस्कृत किया गया। अंडर 19 बालक व बालिका वर्ग में धौलादेवी की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर विपक्षी टीमों को करारी शिकस्त दी।
मंगलवार को विद्यालय के खेल मैदान में हुई में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मंत्री रेखा आर्या के प्रतिनिधि बिशन कनवाल, खंड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र साह व विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत, खेल समन्वयक शिवराज सिंह बिष्ट ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने खेल को जीवन के सर्वांगीण विकास में सहायक बताया। खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। एनसीसी परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिताएं शुरु हुई। अंडर 19 बालक वर्ग में धौलादेवी विजेता तथा भिकियासैंण की टीम उपविजेता बनी।अंडर 17 में द्वाराहाट की टीम ने जीत दर्ज की जबकि भिकियासैंण की टीम उपविजेता रही। अंडर 14 में खेला गया मुकाबला धौलादेवी की टीम के नाम रहा। स्याल्दे दूसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग के अंडर 19 में खेला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। धौलादेवी की टीम ने भिकियासैंण की टीम को नजदीकी अंतर से शिकस्त दी। अंडर 17 में स्याल्दे ने भिकियासैंण को परास्त किया। अंडर 14 में भिकियासैंण की टीम ने दमदार प्रदर्शन के दम पर शानदार जीत दर्ज की। चौखुटिया की टीम उपविजेता बनी। विजेता टीमों को पुरुस्कृत किया गया। संचालन रत्नाकर शुक्ल व देवेन्द्र राम ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य जैना कुलवंत सिंह बल, प्रवीण तिवारी, दीपक बिष्ट, दीपक संतोष, गीता गोस्वामी, तनूजा उप्रेती, भूपेंद्र कुमार, ललित मोहन जोशी, ओम प्रकाश, शकील सिद्दीकी, अजीत सिंह, रेनू उपाध्याय, ऐश्वर्या, दीपा बुधौडी, आंचल नेगी, रमेश चंद्र पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *