🔳 फास्ट व जंक फूड की सेवन शरीर के लिए घातक
🔳 बेतालघाट स्थित महाविद्यालय में पोषण पखवाड़े के तहत हुई चर्चा
🔳 विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली को दिए गए अहम टिप्स
🔳 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत बांटी गई एल्बेंडाजोल दवाई
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में पोषण पखवाड़े के सातवें संस्करण व राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों को कृमि निवारक ( एल्बेंडाजोल) दवा वितरित की गई। जागरूकता कार्यक्रम के जरिए विभिन्न जानकारियां भी दी गई।
मंगलवार को महाविद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने की। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से स्वस्थ रहने के लिए दैनिक जीवन में खानपान का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। है। कहा की फास्ट फूड व जंक फूड का चलन अनेक बीमारियों का सबसे बड़ा कारण है। मोटे अनाज व साग-सब्जियों तथा फल आदि के सेवन पर जोर दिया। बिगड़ती जीवनशैली को मोटापा, हाइपर टेंशन, रक्तचाप, मधुमेह आदि का बड़ा कारण करार दिया। बिमारियों के गांवों तक पैर पसारने पर चिंता जताई। वक्ताओं ने भी फाइबर युक्त भोजन पर जोर दिया । हमारा शरीर फाइबर युक्त भोजन को आसानी से पचाता है। बताया की फाइबर युक्त भोजन शरीर के लिए उत्तम आहार माना गया है। विद्यार्थियों को पेट में कीड़े होने से कई तरह की बीमारियां की जानकारी भी दी गई।कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस प्रभारी ममता पांडे ने पोषण पखवाड़ा की जानकारी दी तथा छात्राओं को एल्बेंडाजोल दवाई का वितरण किया। इस दौरान डा. जयति दीक्षित, डा. ईप्सिता सिंह, डा. दीपक, डा. तरुण कुमार आर्या, बीएन पन्त, डा. फरजाना अजीम, सपना आर्या, प्रेमा देवी, मुकेश रावत, अनिल नाथ आदि मौजूद रहे।