🔳 नियमों की धज्जियां उड़ाकर नदी की जा रही प्रदूषित
🔳 खुलेआम शौच कर बहते पानी में की जा रही कपड़ों की धुलाई
🔳 पुलिस प्रशासन व वन विभाग को दी जा रही खुली चुनौती
🔳 नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में पवित्र शिप्रा नदी में नहाने उतरने वाले नियमों की धज्जियां उड़ानें पर आमादा है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद लोग नदी में नहाने उतर जा रहे हैं। नदी क्षेत्र में शौच इत्यादि व कपड़े धुलाई से पवित्र नदी प्रदूषित होती जा रही है। क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति ने नदी को प्रदूषित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
सुप्रसिद्ध कैंची धाम से होकर निकलने वाली पवित्र शिप्रा नदी पर नहाने पर प्रतिबंध है। पुलिस प्रशासन व वन विभाग लगातार लोगों को जागरुक भी कर रहा है बावजूद नदी को प्रदूषित करने वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे। कई लोग नियमों को धता बताकर खुलेआम पवित्र नदी में नहाने उतर जा रहे हैं यहीं नहीं नदी क्षेत्र में शौच भी कर रहे हैं। नहाने के बाद कपड़े आदि की धुलाई भी नदी क्षेत्र में ही की जा रही है। ऐसे में पवित्र नदी लगातार प्रदूषित होती जा रही है जबकि आगे जाकर शिप्रा नदी के पानी का इस्तेमाल लोग पीने के पानी के रुप में भी करते हे जबकि कोसी नदी में शिप्रा के मिल जाने के बाद आगे जाकर नदी से कई सिंचाई व पेयजल योजनाएं भी बनी है। क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति के मनीष तिवारी, कोसी घाटी जन विकास समिति के दयाल दरमाल, गजेंद्र सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह, मनोज बिष्ट, सुनील मेहरा आदि ने पवित्र शिप्रा नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।