🔳 बाजार में बन रहे दुर्घटना का सबब, गांवों उपज को कर दे रहे बर्बाद
🔳 गैरखाल के बाद अब रतौडा गांव के कास्तकार परेशान
🔳 फसल बर्बाद किए जाने से किसानों को हो रहा भारी नुकसान
🔳 कई बार टोकने के बावजूद पशुपालकों पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

बाजार क्षेत्र में बेसहारा गोवंशीय पशुओं के दुर्घटना का सबब बन जाने के बाद अब गांवों में मवेशियों को खुला छोड़ दिए जाने से किसान परेशान हैं। रतौडा गांव में आवारा छोड़े गए मवेशी खेतों में उपज को बर्बाद कर दे रहे हैं। उपज के बर्बाद कर दिए जाने से किसान आक्रोशित हैं। किसानों ने मवेशियों को खुला छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित गरमपानी, खैरना, सुयालबाडी, लोहाली समेत तमाम बाजार क्षेत्रों में बेसहारा गोवंशीय पशु परेशानी का सबब बन चुके हैं। बाजार क्षेत्र में आवाजाही कर रहे स्कूली बच्चों व राहगीरों पर हमलावर होने से बड़ी अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है वहीं गांवों में पशुपालक गोवंशीय पशुओं को आवारा छोड़ दें रहे। गोवंशीय पशु खेतों में पहुंचकर किसानों की हाड़तोड़ मेहनत पर पलभर में ही पानी फेर दे रहे हैं। खेतों में गोभी, टमाटर, शिमला मिर्च, मंडवा की उपज को गौवंशीय पशु तहस नहस कर दे रहे हैं। बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल के बाद अब रतौडा गांव में भी गोवंशीय पशु उपज को बर्बाद कर रहे हैं। कोसी घाटी जन विकास समिति के दयाल दरमाल के अनुसार वर्ष भर की मेहनत को पशुओं का झुंड चौपट कर दे रहा है। आसपास के क्षेत्रों से पशुपालक गोवंशीय पशुओं को आवारा छोड़ दें रहे हैं। गांव के काश्तकारों ने पशुओं को आवारा छोड़ने वाले पशुपालकों को चिह्नित कर कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।