🔳पिताजी को भुगतना करने का हवाला दे जीता विश्वास
🔳चालीस हजार रुपये के भुगतान का मैसेज भी भेजा
🔳झांसे में आई युवती, खाते से निकल गए सोलह हजार रुपये
🔳ठगी का अहसास होने के बाद युवती ने स्वजनों को बताई आपबीती
🔳राजस्व पुलिस से मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग
{{{{{{टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}}}
नगरीय क्षेत्रों के साथ ही अब साइबर ठग सूदूर गांवों के बाशिंदों को भी ठगी का शिकार बना रहे हैं। ताड़ीखेत ब्लॉक के तिपोला गांव निवासी ग्रामीण की बेटी को झांसे में लेकर साइबर ठग ने सोलह हजार रुपये का फ्राड कर डाला। ठगी का अहसास होने पर युवती ने सूचना स्वजनों को दी। स्वजनों के अनुसार मामले की जानकारी राजस्व उपनिरीक्षक को दे दी गई है।
समीपवर्ती तिपोला गांव निवासी महेश राम पेशे से वाहन चालक है। शाम को बेटी पूनम को मोबाइल पर फोन करने वाले ने उनके पिताजी का परिचित बताया। कहा की उनके पिताजी को किसी कार्य का भुगतान करना है तथा गूगल पे नंबर की जानकारी ली। झांसे में आई पूनम ने गूगल पे नंबर की जानकारी दी तो कुछ ही देर में दस हजार व तीस हजार रुपये का मैसेज पूनम के मोबाइल पर आ गया। फोन करने वाले व्यक्ति ने दोबारा पूनम से मोबाइल पर संपर्क साधा और पिताजी को तेरह हजार रुपये दे देने को कहा तथा शेष बची धनराशि वापस लौटाने को दबाव बनाया। झांसे में आ चुकी पूनम पैसे भेजने लगी तो बैंक खाते से सोलह हजार रुपये कटने का मैसेज आ गया। खाते से पैसे निकलने से पूनम सख्ते में आ गई। सारा मामला स्वजनों को बताया। फोन करने वाले व्यक्ति से दोबारा संपर्क साधने की कोशिश की पर मोबाइल स्विच ऑफ था। खाते से पैसे निकल जाने के बाद पूनम व स्वजनों को ठगी का अहसास हुआ। युवती के पिता महेश राम ने राजस्व उपनिरीक्षक को घटना की जानकारी दे मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।