🔳 जंगल में आग धधकने से गिरे थे पत्थर व मलबा
🔳 पर्यटक व यात्री जान जोखिम में डाल कर रहे आवाजाही
🔳 विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली से लोगों में रोष
🔳 जल्द हाईवे पर सफाई करवाए जाने की मांग
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
महत्वपूर्ण खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर अफसर कितने गंभीर है यह साबित कर दिया है अधिकारियों की कार्यप्रणाली ने। तीन दिन पूर्व पहाड़ी में आग धधकने से पत्थर व मलबा गिरने के बावजूद अब तक स्टेट हाईवे पर स्थित जस की तस है। आवाजाही कर रहे लोग जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हैं।
जहां एक ओर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जगह जगह कार्य अधूरे छोड़े जाने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है वहीं महत्वपूर्ण खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से जोखिम बढ़ गया है। मल्ला पातली क्षेत्र में बीते गुरुवार को पहाड़ी पर आग धधकने से पत्थर व मलबा स्टेट हाईवे तक पहुंच गया था। एक घंटे से अधिक समय तक आवाजाही भी ठप रही। पहाड़ी से पत्थरों व मलबा गिरने का क्रम थमने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हुआ। तीन दिन बीतने के बावजूद मलबा व पत्थर स्टेट हाईवे से नहीं हटाए जा सके है जबकि रोजाना हजारों वाहन आवाजाही करते हैं ऐसे भी सफर लगातार खतरनाक बना हुआ है। जिम्मेदार अधिकारी व कई नेता भी इसी स्टेट हाईवे से गुजरते हैं बावजूद किसी को भी खतरा नजर नहीं आ रहा। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से पर्यटक, यात्री तथा आसपास के गांवों के लोग खतरा उठाकर आवाजाही को मजबूर हैं। क्षेत्रवासियों ने अफसरों की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी भी जताई है। आंनद सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह, गजेंद्र नेगी, मदन सिंह, कुलदीप सिंह खनायत, सुनील मेहरा ने जल्द स्टेट हाईवे से मलबा व पत्थर हटाए जाने की मांग उठाई है ताकि समय रहते खतरा टाला जा सका।