🔳पानी के हाहाकार के बीच बहकर बर्बाद हो रहा पानी
🔳जल संस्थान के सुध न लेने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी
🔳बाजार क्षेत्र में पेयजल संकट के बाद भी बर्बादी रोकने में अनदेखी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पेयजल संकट से जूझ रहे गरमपानी खैरना क्षेत्र में पानी की खुली बर्बादी हो रही है बावजूद संबंधित विभाग अनजान बना हुआ है। बाजार क्षेत्र में पाइप लाइन से लीकेज पानी को रोकने में जल संस्थान ध्यान नहीं दे रहा है। विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित गरमपानी मुख्य बाजार के समीप कलमठ के ठिक उपर बाजार क्षेत्र के बाशिंदों को पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन से लीकेज होने से पानी की बर्बादी हो रही है। दिन भर पानी बह रहा है पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा। बाजार क्षेत्र के बाशिंदों को समुचित पेयजल उपलब्ध न होने से तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी का संकट गहराने से क्षेत्रवासी दूरदराज से भी पानी ढोने को मजबूर हो जा रहे हैं। व्यापारियों ने हाइवे किनारे पाइप लाइन से बह रहे पानी की बर्बादी रोकने को जल संस्थान की उदासीनता पर नाराजगी जताई है। जल्द लीकेज बंद कर समुचित पेयजल आपूर्ति की मांग की है। चेताया है की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।