🔳 नियमों की धज्जियां उड़ा खुलेआम ढो रहे यात्री
🔳 मानक से अधिक यात्री बैठाकर लोगों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़
🔳 टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों ने लगाया बगैर लाइसेंस व कागजात वाहन दौड़ाने का आरोप
🔳 पुलिस प्रशासन से की अराजकता पर अंकुश लगाने की मांग
🔳 सुध न लेने पर गांवों को टैक्सी संचालन ठप करने की चेतावनी
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित खैरना टैक्सी स्टैंड से निजी वाहनों के संचालन पर टैक्सी यूनियन ने नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है की निजी वाहन संचालक यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ पर आमादा है। मनमाने ढंग से वाहनों में नियमों की धज्जियां उड़ाकर यात्रियों को ठूंस ठूंस कर भरा जा रहा है। कई निजी वाहन चालक बगैर कागजात व लाइसेंस के भी खतरनाक सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं। यूनियन से जुड़े पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
हाइवे पर स्थित खैरना चौराहे से आसपास के गांवों को टैक्सी वाहनों का संचालन किया जाता है। पिछले कुछ समय से चौराहे पर निजी वाहन संचालक अराजकता पर आमादा हो चुके हैं। निजी वाहन संचालकों के सक्रियता बढ़ाने व यात्रियों को लेकर गांवों से आवाजाही करने से टैक्सी वाहन चालकों का कार्य ठप हो गया है। लगातार नुकसान होने से टैक्सी वाहन चालक परेशान हैं। टैक्सी यूनियन ने भी निजी वाहनों में यात्रियों को ढोने पर गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की टैक्सी वाहन चालक सरकार को तमाम टैक्स अदा कर रहे हैं पर निजी वाहन संचालक मनमानी पर आमादा है। निजी वाहनों में यात्रियों को ठूंस ठूंस कर भर आवाजाही की जा रही है जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है। कई निजी वाहन चालकों के पास लाइसेंस व वाहन के कागजात तक नहीं है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी, पान सिंह, आंनद सिंह, बचे सिंह, पवन, मन्नू बिष्ट, कुंदन सिंह, नरेंद्र सिंह आदि टैक्सी वाहन चालकों ने निजी वाहन संचालकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। चेताया है की यदि अराजकता पर अंकुश नहीं लगाया गया तो फिर टैक्सी संचालन का कार्य ठप कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *