🔳 दुर्घटना में कार सवार दो घायल, आवाजाही भी हुई ठप
🔳 स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
🔳 खैरना पुलिस की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात कराया सुचारु
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर ज्याडी बाजार क्षेत्र में दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायलों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। चौकी पुलिस खैरना ने मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी जुटाई।
रविवार को हल्द्वानी निवासी हरीश चंद्र कार यूके 01 5575 में खोल्टा, अल्मोड़ा निवासी गिरीश चंद्र को साथ लेकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर रवाना हुए। हरीश हाईवे पर ज्याडी बाजार में पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से उनकी कार जा टकराई। बीच बाजार हुई दुर्घटना से बाजार क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल हो चुके हरीश व गिरीश चंद्र को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। हरीश व गिरीश के सिर में चोट पहुंची है। दुर्घटना से बाजार में जाम लग गया। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर हाईवे पर यातायात सुचारु करवाया।