🔳 पुलिस ने हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्रों में चलाया अभियान
🔳 मकान मालिकों से की गई किरायदारों का सत्यापन कराने की अपील
🔳 तेज रफ्तार दो पहिया वाहन दौड़ा रहे युवकों पर भी कसा शिकंजा
🔳 वाहन चालकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्रों में पुलिस के एकाएक चले सत्यापन व विशेष चैकिंग अभियान से हड़कंप मच गया। सत्यापन न कराने पर एक व्यक्ति का दस हजार रुपये का चालान किया गया जबकि तेज रफ्तार दो पहिया वाहन दौड़ा रहे युवकों पर भी शिकंजा कस एक एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।
पुलिस लगातार लोगों से सत्यापन कराने की अपील कर रही है बावजूद लोग सत्यापन से बच रहे हैं। ऐसे में पुलिस को भी सख्त रुख अपनाने को मजबूर होना पड़ रहा है। रविवार को खैरना पुलिस की टीम ने चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में गरमपानी, खैरना, चमड़ियां, लोहाली, रातीघाट आदि बाजार क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस के एकाएक चले अभियान से हड़कंप मच गया। खैरना क्षेत्र में बगैर सत्यापन रहने पर एक व्यक्ति का दस हजार रुपये का चालान किया गया। पुलिस टीम ने चेतावनी दी की बगैर सत्यापन रहने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बाद में पुलिस टीम ने बाजार क्षेत्र में दो स्कूटी सवारों के चालान कर दो हजार रुपये जुर्माना वसूला। इस दौरान एएसआई हरभजन सिंह राणा, राजेंद्र सती, जगदीश धामी आदि मौजूद रहे।