🔳 दिल्ली में 24वें डीडीए लेफ्टिनेंट गवर्नर्स गोल्फ टूर्नामेंट के बने विजेता
🔳 सोलह वर्ष की उम्र में खिताब जीतकर सबको चौंकाया
🔳 दादा ने गांव में मिष्ठान वितरित कर मनाई खुशी
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने मेधावी को दी शुभकामनाएं
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

दिल्ली में खेली गई 24 वीं डीडीए लेफ्टिनेंट गवर्नर्स गोल्फ टूर्नामेंट में समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के खुडोली गांव निवासी प्रितिश सिंह करायत ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया है। प्रितिश की सफलता पर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है। दादा अनुप सिंह करायत ने मिष्ठान वितरित किया।
दिल्ली में हुई 24वें डीडीए लेफ्टिनेंट गवर्नर्स गोल्फ चैंपियनशिप में महज सोलह वर्षीय प्रितिश सिंह करायत ने गोल्फ से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों को पछाड़ते हुए जीत का परचम लहराया । प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने पर प्रितिश के पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। गांव के लोग दूरभाष पर प्रितिश के स्वजनों से संपर्क साध बधाई दे रहे हैं। मैधावी प्रितिश की सफलता पर दादा अनुप सिंह करायत भी बेहद खुश हैं। अनूप सिंह के अनुसार वर्ष 2016 से लगातार प्रितिश गोल्फ खेल से जुड़ा हुआ है। उसका लक्ष्य बेहतर गोल्फर बन भारत का प्रतिनिधित्व करना है। बताया की 24वें डीडीए लेफ्टिनेंट गवर्नर्स गोल्फ टूर्नामेंट में करीब 1200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पिता शिवराज भी बेटे की उपलब्धि से बेहद खुश हैं। भाजपा मंडल महामंत्री बालम सिंह करायत, भूपाल सिंह परिहार, गजेंद्र सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, सुनील मेहरा, मनीष तिवारी समेत तमाम लोगों ने गोल्फर को बधाई दी है।