🔳 घटना से बाजार क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल
🔳 तू तू मैं मैं से शुरु हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंचा
🔳 क्षेत्रवासियों ने पुलिस हेल्पलाइन व क्वारब पुलिस को दी सूचना
🔳 बाजार में बगैर सत्यापन रह रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सुयालबाडी बाजार क्षेत्र में स्थानीय युवक की कार में तोड़फोड़ कर दी गई। युवक को भी चोट पहुंची है। बाजार में अराजकता से हड़कंप मच गया। मारपीट में घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया गया है। व्यापारियों ने क्वारब पुलिस व पुलिस हेल्पलाइन के सौ नंबर पर भी घटना की सूचना दी है।
बुधवार देर शाम स्थानीय भास्कर कर्नाटक ने रात में बाजार में घुम रहे अनजान युवक से घर का पता पूछा तथा रात के समय बाजार में घुमने का कारण पूछा। बाजार में घुम रहा युवक भास्कर से उलझ गया। इसी बीच कुछ और लोग वहां पहुंच गए और भास्कर से भीड़ गए। दोनों पक्षों में मामूली बात से शुरु हुआ विवाद तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गया। बात हाथापाई तक पहुंच गई। विवाद बढ़ता देख आसपास के व्यापारी भी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को अलग अलग करवाया गया। सूचना पर भास्कर का भाई मनीष भी मौके पर पहुंचा। सभी लोग भास्कर को उपचार के लिए सुयालबाड़ी अस्पताल लेकर रवाना हो गए। घटना की सूचना पुलिस हेल्पलाइन के सौ नंबर तथा क्वारब चौकी को भी दी गई। तभी व्यापारियों को बाजार में खड़ी मनीष कर्नाटक की कार में तोड़फोड़ किए जाने की सूचना मिली। जिससे व्यापारियों का पारा चढ़ गया। व्यापारियों ने तोड़फोड़ व मारपीट करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। आरोप लगाया की क्षेत्र में बगैर सत्यापन रह रहे लोगों की संख्या में इजाफा हो गया है। बाजार का माहौल भी अशांत होता जा रहा है। इस दौरान पंकज जोशी, दीक्षय जोशी, हिमांशु जोशी, प्रदीप जीना आदि मौजूद रहे। चौकी प्रभारी क्वारब गोविंदी टम्टा के अनुसार मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।