🔳 कार के नदी की ओर गिरने की आवाज सुन दौड़े ग्रामीण
🔳 नदी में उतर वाहन में फंसे कार स्वामी को निकाला बाहर
🔳 टल गया बड़ा हादसा, मामूली रुप से चोटील हुआ कार स्वामी
🔳 शहीद बलवंत सिंह भुजान बर्धो मोटर मार्ग की घटना
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट समेत आसपास के तमाम गांवों को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह भुजान बर्धो मोटर मार्ग पर कार असंतुलित होकर कोसी नदी में जा गिरी। दुर्घटना से हड़कंप मच गया। गनीमत रही की चालक बाल बाल बच गया ओर बड़ा हादसा टल गया। मोटर मार्ग पर सुरक्षित यातायात के उपाय न होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।
कारगिल शहीद बलवंत सिंह मेहरा भुजान – बर्धो मोटर मार्ग पर आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। खस्ताहाल मोटर मार्ग पर गांवों के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। वहीं सुरक्षित यातायात के लिए क्रश बैरियर व पैराफिट न होने से खतरा दो गुना बढ़ चुका है। बीती रात ही मोटर मार्ग पर दुर्घटना सामने आ गई। गरमपानी बाजार से बेतालघाट को अपनी कार से लौट रहे कार स्वामी बर्धो के समीप बदहाल सड़क पर कार पर संतुलन खो बैठे नतीजतन कार तीखी चट्टान में पलटती हुई कोसी नदी में जा गिरी। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की और दौड़े। नदी में उतर कार के अंदर फंसे हीरा सिंह को बामुश्किल बाहर निकाला गया। गनीमत रही की वो मामली रुप से चोटील हुए और बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने शहीद के नाम से बने मोटर मार्ग के बदहाल होने पर गहरी नाराजगी जताई है। जल्द सुधार न होने पर बड़ी घटना का अंदेशा जताया है। आरोप लगाया की कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही है।