🔳 श्री कैंची धाम तहसील अंतर्गत पांच मामलों की होगी जांच
🔳 जिला प्रशासन से मिली सूची के आधार पर होगा निरीक्षण
🔳 सरकार के निर्देश के बाद हरकत में प्रशासन
🔳 जांच के बाद उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट
🔳 प्रायोजन बदलने पर सरकार के खाते में दर्ज हो सकती है भूमि
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी की सिल्टोना स्थित जमीन को राज्य सरकार के खाते में दर्ज करने के बाद अब प्रशासन ने अन्य क्षेत्रों में जमीनों का उद्देश्य बदलने वालों को रडार में लेने की तैयारी शुरु कर दी है। जिला प्रशासन से उपलब्ध सूची के आधार पर श्री कैंची धाम तहसील के अंतर्गत पांच पटवारी क्षेत्रों के मामलों की जांच की कवायद शुरु हो गई है। प्रशासन के सख्त रुख अपनाए जाने से पर्वतीय क्षेत्रों में बागवानी व क़ृषि कार्य के नाम पर जमीनों की खरीद फरोख्त कर उद्देश्य बदल डालने वालों पर शिकंजा कसा जाना तय माना जा रहा है।
प्रदेश की धामी सरकार के भूमाफियाओं पर सख्त रवैया अपनाने व सशक्त भू कानून की कवायद के बीच सरकार व प्रशासन को अंधेरे में रख कृषि व बागवानी कार्य के नाम पर पर्वतीय जनपदों में औने पौने दामों पर जमीनों को खरीद प्रायोजन बदलने वालों के खिलाफ शिंकजा कसने की तैयारी शुरु कर दी गई है। बीते दिनों यूपी के बाहुबली विधायक राजा भैया की पत्नी भावनी सिंह की बेतालघाट ब्लॉक के सिल्टोना गांव में स्थित करीब साढ़े सत्ताईस नाली (0.555 हैक्टेयर) जमीन राज्य सरकार के खाते में दर्ज होने का मामले के बाद अब जमीनों का उद्देश्य बदलने वालों को रडार पर लेने की तैयारी शुरु कर दी गई है। गांवों के भोले भाले लोगों से औने पौने दामों में जमीन की खरीद कर रजिस्ट्री में क़ृषि व बागवानी कार्य दर्शा उद्देश्य बदलने वालों के खिलाफ श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन ने शिंकजा कसने की तैयारी तेज कर दी है। बकायदा जिला प्रशासन से पांच ऐसे मामलों की सूची भी श्री कैंची धाम तहसील को मिल चुकी है। सभी पांचों मामलों की जांच को प्रशासन ने कमर कस ली है। राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल के अनुसार पांचों मामलों की जांच करवाई जाएगी। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी। दिशा निर्देश मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
नाप की आड़ में खोद डाली सरकारी जमीन
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित निगलाट क्षेत्र में नाप जमीन की आड़ में भारत सरकार जमीन को नुकसान पहुंचाने का मामला तूल पकड़ गया है। मामला जिला प्रशासन तक पहुंचने के बाद श्री कैंची धाम तहसील ने मामले में जांच बैठा दी। जांच में सरकारी जमीन को नुकसान पहुंचाने की पुष्टि भी हो गई। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। वहीं सरकारी जमीन पर खदान किए जाने की रिपोर्ट खान विभाग को भेजी जाएगी जहां से खदान करने वाले पर जुर्माने की कार्रवाई होगी।