🔳पूर्व में गोलू देवता मंदिर में हुई चोरी का नहीं हो सका है खुलासा
🔳तीन महीने के अंतराल में दूसरी घटना से गांव में दहशत
🔳ग्राम प्रधान ने उठाई घटना के खुलासे की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के पटोडी़ गांव में चोर गिरोह ने एक बार फिर सक्रियता बढ़ा दी है‌। पूर्व में हुई चोरी का खुलासा भी नहीं हो सका था की अब चोरों ने हनुमान मंदिर का दान पात्र उड़ा डाला। मंदिर में हुई चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है‌। ग्रामीणों ने चोरी की घटना का खुलासा किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
ब्लॉक के पटोडी गांव में एक के बाद एक चोरी की वारदात सामने आने से हड़कंप मच गया हैं। बीते जनवरी में गोलू देवता मंदिर में हुई घंटियों व दानपात्र से हुई हजारों रुपये की चोरी का अभी खुलासा भी नहीं हो सका था की रविवार को चोरों ने हनुमान मंदिर का दान पात्र तोड़ हजारों रुपये उड़ा डाले। मंदिर के पुजारी भुवन चमकनी सुबह जब पूजा पाठ के लिए मंदिर पहुंचे तो मंदिर गेट का ताला टूटा देख सख्ते में आ गए। मंदिर के अंदर दानपात्र का ताला भी टूटा पड़ा था। भुवन चमकनी ने सूचना तत्काल ग्रामीणों को दी। सूचना पर गांव के बाशिंदे भी मंदिर पहुंच गए। तीन महीने के भीतर गांव के दो मंदिरों में हुई चोरी की घटना पर गहरी नाराजगी जताई। ग्राम प्रधान कैलाश पंत के अनुसार लगातार हो रही चोरियों से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने जल्द दोनों घटनाओं का खुलासा किए जाने की मांग उठाई है।