🔳 मुख्यमंत्री उदियमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत हुई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता
🔳 विजेताओं ने बेहतर प्रदर्शन के दम पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जगह की पक्की
🔳 ब्लॉक के विभिन्न संकुलों से पहुंचे विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
🔳 उप-शिक्षा अधिकारी ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

मिनी स्टेडियम बेतालघाट में मुख्यमंत्री उदियमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत हुई ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के मेधावियों ने दमखम दिखाया। विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
बुधवार को मिनी स्टेडियम में हुई खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उपशिक्षा अधिकारी राशि बुधलाकोटी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उप-शिक्षा अधिकारी ने खिलाड़ियों से हार जीत की चिंता छोड़ बेहतर प्रदर्शन का आह्वान किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय देने की अपील की। बताया की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करेंगे। शिक्षक व कवि राजकुमार भंडारी ने कविताओं के जरिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में खैरना, रातीघाट, बेतालघाट, घंघरेठी आदि संकुलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। छह सौ मीटर दौड़, शटल दौड़, लंबी व ऊंची कूद समेत कई विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान ब्लॉक खेल समन्वयक केडी सिंह, कविता परिहार, दुष्यंत नेगी, अमित पाठक, रवीन्द्र धामी, सत्यदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *