🔳 महिला रामलीला में निभा रही लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न का किरदार
🔳 शानदार अभिनय के दम पर बटोर रही तालियां
🔳 दमदार आवाज व अभिनय से दर्शक भी मंत्रमुग्ध
🔳 बेतालघाट के पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने व्यक्त की खुशी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
कोसी घाटी की तीन बेटियां पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर, हल्द्वानी में हो रही महिला रामलीला में अपनी कला का जौहर दिखा रही है। खास बात यह है की तीनों सगी बहनें मुख्य किरदार में हैं। बेतालघाट निवासी लक्षिता लक्ष्मण, दिव्यांशी भरत जबकि सिद्धी शत्रुघ्न का किरदार निभा रही हैं। बेतालघाट की बेटियों के हल्द्वानी शहर की रामलीला में दमदार अभिनय पर कोसी घाटी के पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने खुशी व्यक्त की है।
बेतालघाट निवासी तीन सगी बहनें हल्द्वानी में हो रही रामलीला में खूब वाहवाही लूट रही है। तीनों सगी बहनों के दमदार अभिनय से दर्शक भी मंत्रमुग्ध है। रामलीला कमेटी अध्यक्ष बेतालघाट शंकर जोशी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य गीता जोशी की तीनों पुत्रियां हल्द्वानी के उत्थान मंच में हो रही रामलीला में लक्ष्मण, भरत तथा शत्रुघ्न के किरदार में है। बचपन से ही मेधावी लक्षिता, दिव्यांशी व सिद्धी बेतालघाट में होने वाले रामलीला मंचन में भी विभिन्न किरदार निभाती है। वर्तमान में लक्षिता दसवीं, दिव्यांशी आठवीं तथा सिद्धी पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। पिता शंकर जोशी पिछले 24 वर्षों से बेतालघाट में रावण का किरदार निभा रहे हैं। लक्षिता, दिव्यांशी व सिद्धी के अनुसार उन्होंने अपने पिता से ही अभिनय की बारिकियां सिखी है। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने तीनों बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।