🔳 रोमांचक मुकाबले में हल्द्वानी को दी करारी शिकस्त
🔳 विजेता व उपविजेता टीम को सौंपी गई चमचमाती ट्रॉफी
🔳 विभिन्न राज्यों की 12 टीमों ने किया प्रतियोगिता में प्रतिभाग
🔳 मिनी स्टेडियम बेतालघाट में हुए रात्रीकालीन मुकाबले
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
ब्लॉक मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में खेली जा रही नकुवा बूबु वालीबॉल चैम्पियनशिप पर बेतालघाट ने कब्जा जमा लिया। विजेता टीम ने रोमांचक मुकाबले में धुरी फाउंडेशन की टीम को हराकर शानदार जीत दर्ज की। विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी सौंपी गई। चैम्पियनशिप में विभिन्न राज्यों की 12 टीमों ने प्रतिभाग किया।
मिनी स्टेडियम में तीन दिवसीय रात्रीकालीन वालीबॉल चैम्पियनशिप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नेगी गेस्ट हाउस बेतालघाट व धुरी फाउंडेशन के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच हुए कड़े मुकाबले में बेतालघाट की टीम ने धुरी फाउंडेशन को 2-1 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में हल्द्वानी की टीम ने दिल्ली को 2-0 से पराजित फाइनल में जगह पक्की की। फाइनल मुकाबले में बेतालघाट के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर हल्द्वानी को 2-1 से हराकर चैम्पियनशिप में कब्जा जमा लिया। विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी सौंपी गई। आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान धुरी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र हाल्सी, कोषाध्यक्ष दिलीप नेगी, कार्यकारिणी सदस्य मनोज आर्या, व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम बोहरा, थाना प्रभारी अनीश अहमद, पूर्व प्रधानाचार्य माधोसिंह बोहरा, तारा भंडारी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नंदकिशोर आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, प्रकाश पडियार, कृपाल बोहरा, दीप रिखाड़ी, विवेक, रवि आदि मौजूद रहे।