🔳हरिद्वार के समीप चिड़ियापुर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
🔳 दो दिन की छुट्टी के बाद वापस लौट रहा था जवान
🔳 हाइवे से सटे गौणा गांव में पसरा मातम, स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल
🔳 स्वजन शव लेकर गांव की ओर हुए रवाना
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के गौणा गांव निवासी बंगाल इंजिनियरिंग में तैनात जवान की चिड़ियापुर ( हरिद्वार) क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की सूचना से स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना से गांव में भी मातम पसर गया है। स्वजन शव को लेकर गांव की ओर रवाना हो गए हैं। मृतक जवान दो दिन की छुट्टी बिताकर वापस रुड़की स्थित ट्रैनिंग कैंप को लौट रहा था।
रामगढ़ ब्लॉक के गौड़ा गांव निवासी अजय नेगी (27) पुत्र स्वर्गीय चंदन सिंह नेगी लगभग पांच वर्ष पहले बंगाल इंजिनियरिग में भर्ती हुए। वर्तमान में वह हिसार में सेवारत थे। कुछ दिनों पहले वह यूनिट के साथ रुड़की में ट्रेनिंग लेने पहुंचे। बीते दिनों पत्नी की तबियत खराब होने पर अजय दो दिन की छुट्टी पर घर को रवाना हुए। पत्नी रितु को रानीखेत में दिखाने के बाद अजय बीते रविवार को बाइक से वापस रुड़की के लिए निकल गए। मृतक के जीजा हीरा सिंह बिष्ट के अनुसार चिड़ियापुर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने अजय की बाइक को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने गंभीर रुप से घायल अजय को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान अजय ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर स्वजन घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। घर पर स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मां व पत्नी बेसुध है। मिलनसार अजय की दुर्घटना में मौत हो जाने से गांव में भी मातम पसर गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर गांव की ओर रवाना हो गए हैं।