🔳 गणित, हिंदी, संस्कृत समेत छह महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद खाली
🔳 अभिभावक बच्चों को भेज रहे विद्यालय, बच्चे शिक्षकों की राह देखने को मजबूर
🔳 प्रवक्ताओं की तैनाती की मांग को लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजा गया ज्ञापन
🔳 जल्द तैनाती न होने पर आंदोलन का ऐलान
🔳 शिक्षा विभाग की अनदेखी से अभिभावकों में भी नाराजगी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था की हकीकत विद्यालयों में रिक्त पड़े प्रवक्ताओं व शिक्षकों के पदों से सामने आ रही है। अभिभावक नौनिहालों के बेहतर भविष्य की उम्मीद से उन्हें विद्यालय भेज रहे हैं पर स्कूलों में बच्चे पढ़ाने वाले शिक्षकों का राह देख रहे हैं। कुछ ऐसी ही हकीकत बयां कर रहा है अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने। इस विद्यालय में प्रधानाचार्य समेत महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद ही रिक्त हैं। ऐसे में नौनिहालों का भविष्य कैसे बनेगा इसका जवाब ढूंढे नहीं मिल रहा है। इसके उल्ट शिक्षा विभाग आए दिन बड़े बड़े दावे करते नहीं थक रहा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के ढोकाने क्षेत्र में स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में आसपास के गांवों से करीब साढ़े तीन सौ से भी अधिक नौनिहाल शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते हैं। विद्यालय को बड़े धूमधाम से हुए कार्यक्रम के तक पूर्व में अटल उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा भी दिया गया पर विद्यालय के हालात बद से बद्तर है। विद्यालय में जहां प्रधानाचार्य का पद रिक्त हैं वहीं हिंदी, गणित, भूगोल, संस्कृत, समाज शास्त्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े हुए हैं ऐसे में विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। कैसे ने सत्र में नौनिहाल पढ़ाई करेंगे यह भी बड़ा सवाल है। शिक्षकों के साथ ही विद्यालय में चार चतुर्थ श्रेणी के पद भी खाली है जबकि विद्यालय की निगरानी को एक अदद चौकीदार तक तैनात नहीं है। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज दानी, एसएमसी अध्यक्ष तरुण कांडपाल, रणजीत सिंह, ममता देवी के अनुसार लगातार समुचित प्रवक्ताओं की तैनाती की कई बार मांग भी उठाई जा चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। नौनिहालों का भविष्य चौपट होता जा रहा है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र भेज जल्द प्रवक्ताओं व कर्मचारी की तैनाती पर जोर दिया है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि सुध नहीं ली गई तो फिर अभिभावकों को साथ लेकर विद्यालय में धरना दिया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी गितिका जोशी के अनुसार प्रधानाचार्य का पद रिक्त है। एक प्रवक्ता अभी सेवानिवृत हुए हैं। पूर्णकालिक प्रवक्ताओं के सापेक्ष कुछ अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। रिक्त पदों पर जल्द शिक्षक तैनात किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *