🔳 वाहन चालकों की मनमानी से मुश्किल हुई आवाजाही
🔳 बेतरतीब ढंग से वाहनों को पार्क कर हो जा रहे गायब
🔳 घंटों जाम में फंसे रहे आवाजाही करने वाले गांवों के बाशिंदे
🔳 शहीद के भाई व ग्रामीणों ने उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 चौकी प्रभारी कैंची ने किया अभियान चलाकर कार्रवाई का दावा
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

जम्मू के राजौरी में मां भारती की आन, बान, शाम को अपना सर्वोच्च न्योछावर कर देने वाले शहीद जांबाज संजय सिंह के पैतृक गांव को हाइवे से जोड़ने वाले हली – हरतपा मोटर मार्ग पर वाहन चालकों की मनमानी से आवाजाही परेशानी का सबब बन गई है। गांवों से आवाजाही करने वाले गांव के बाशिंदे घंटो तक बेतरतीब ढंग से पार्क किए गए वाहनों के कारण लग रहे जाम में फंस जा रहे है‌। शहीद के भाई नीरज बिष्ट ने मोटर मार्ग पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठाई है।
हाइवे पर स्थित कैंची क्षेत्र से हली, हरतपा, रामगढ़ समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण शहीद संजय सिंह बिष्ट हली हरतपा मोटर मार्ग टैक्सी वाहन चालकों की अराजकता का अड्डा बन चुका है। मोटर मार्ग पर वाहनों को बेतरतीब ढंग से पार्क किए जाने से गांवों को आवाजाही करने वाले ग्रामीण परेशान हैं। शनिवार को भी वाहनों को बेतरतीब ढंग से पार्क किए जाने से घंटे भर तक लोग परेशान रहे। होटलों से वाहन चालकों को बुलवाए जाने व वाहनों को किनारे लगाए जाने के बाद बामुश्किल गांवो को आवाजाही शुरु हो सकी। शहीद के भाई नीरज बिष्ट ने मोटर मार्ग पर टैक्सी वाहनों को आड़े तिरछे पार्क किए जाने पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया की कैंची क्षेत्र में तमाम पार्किंग स्थल होने के बावजूद टैक्सी वाहन चालक हली हरतपा मोटर मार्ग पर वाहनों को बेतरतीब ढंग से पार्क कर दे रहे हैं जिससे आवाजाही प्रभावित हो जा रही है। शहीद के नाम से बने मोटर मार्ग पर अराजकता हावी होने पर गांव के बाशिंदों ने भी गहरी नाराजगी जताई है। मामले में कार्रवाई पर जोर दिया है। इधर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में भी वाहनों को बेतरतीब तरीके से पार्क किए जाने से जाम बढ़ी समस्या बन चुकी है। चौकी प्रभारी कैंची कृष्णा गिरी के अनुसार मोटर मार्ग पर वाहन पार्क करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। जल्द अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *