🔳 जौरासी – लोहाली मोटर मार्ग पर हो रहा तस्करी का खुला खेल
🔳 खुलेआम डंपरों में लाद रामगढ़ भेजा जा रहा चोरी का पत्थर
🔳 बगैर अनुमति मलबा व पत्थरों की निकासी से पुलिस प्रशासन को दी जा रही खुली चुनौती
🔳भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 अधिशासी अभियंता बोली – मलबा व पत्थर निकासी की नहीं है अनुमति
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली – जौरासी मोटर मार्ग पर मलबा हटाने के नाम पर पत्थर तस्करी का खेल जोरों पर है। धड़ल्ले से बगैर अनुमति डंपरों में पत्थर व मलबा लाद रामगढ़ क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा है। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई कर तस्करी पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है‌। पीएमजीएसवाई की अधिशासी अभियंता मीना भट्ट के अनुसार मोटर मार्ग से पत्थर व मलबा निकासी की अनुमति नहीं है। मामले में जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण सड़कें बजट ठिकाने का जरिया बनने के साथ ही अब तस्करी के लिए भी ऐशगाह बन गई है। लोहाली – जौरासी मोटर मार्ग इसका जीता जागता उदाहरण बन गया है। आपदा में मोटर मार्ग से मलबा व पत्थर हटाने के नाम पर धड़ल्ले से तस्करी का खेल किया जा रहा है। नियमानुसार मलबा निस्तारण के लिए डंपिंग जोन बनाए जाने का प्रावधान है। डंपिंग जोन में ही मलबा व पत्थरों का निस्तारण किया जाता है पर जौरासी – लोहाली मोटर मार्ग से मलबा व पत्थर रामगढ़ भेजे जाने का आरोप लगा है। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन सिंह मेहरा ने आरोप लगाया है की मिलीभगत से पत्थर व मलबे की तस्करी की जा रही है। मनाही के बावजूद मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है। डंपरों में पत्थर व मलबा लाद नियमों की धज्जियां उड़ा बगैर रायल्टी के रामगढ़ क्षेत्र भेजा जा रहा है। मिलीभगत से सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाए जाने का आरोप भी लगाया है। मंडल अध्यक्ष ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग प्रशासन से की है। पीएमजीएसवाई विभाग की अधिशासी अभियंता मीना भट्ट के अनुसार आवाजाही सुचारु करने को जेसीबी मशीन से मलबा हटाने की अनुमति दी गई है। मलबा व पत्थर दूसरे स्थानों पर भेजने की अनुमति नहीं है। मामले की जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी।