🔳भाजपा मंडल महामंत्री ने गुणवत्ताविहीन कार्य पर जताई नाराजगी
🔳 सड़क किनारे बिखरे पत्थरों का इस्तेमाल पेंचवर्क कार्य में होने पर जताया रोष
🔳 मामले की जांच को मुख्यमंत्री को पत्र भेजने का किया दावा
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

केंद्र व राज्य सरकार सड़कों के सुधार को लगातार बजट उपलब्ध करा रही है बावजूद सड़कों की हालत में सुधार नहीं हो रहा इसका प्रमुख कारण भारी बजट के बावजूद सड़कों पर गुणवत्ताविहीन कार्य होना है। तमाम गांव को जोड़ने वाले भुजान – रिची मोटर मार्ग पर पेंचवर्क के कार्य में सड़क किनारे बिखरे बड़े-बड़े पत्थर डाले जाने से गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा ने मामले की जांच की मांग उठाई है। साफ कहा की गुणवत्ताविहीन कार्यों से सरकार की छवि धूमिल की जा रही है।
ग्रामीण सड़कों की हालत में सुधार न हो पाना गुणवत्ताविहीन कार्य किया जाना है। भारी भरकम बजट होने के बावजूद गुणवत्ता से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। ताजा मामला भुजान – रिची मोटर मार्ग से सामने आया है।भारतीय जनता पार्टी के बिनसर मंडल महामंत्री सुनील मेहरा ने आरोप लगाया है की मोटर मार्ग पर लाखों रुपये के बजट से पेंचवर्क का कार्य किया जा रहा। पेचवर्क के कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा। पूर्व में भी कई बार पेचवर्क और हॉटमिक्स कार्य किया गया पर गुणवत्ता के अभाव में पुराने कार्य दम तोड़ गए है।अब एक बार फिर सरकार ने बजट उपलब्ध कराकर लोगों की सुविधा के लिए पेंचवर्क का कार्य स्वीकृत किया है पर विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से सड़क किनारे पड़े बड़े-बड़े पत्थरों को गड्डो में भरकर पेचवर्क किया जा रहा है जिससे भविष्य में पेचवर्क उखड़ने की संभावना कई गुना अधिक बढ़ गई है। बिनसर मंडल महामंत्री ने मामले की जांच की मांग उठाई है साथ ही जल्द ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज मामले की जानकारी देने का दावा किया है।