🔳 पहली बार बनाए गए बोर्ड परीक्षा केंद्र का भी लिया जायजा
🔳 कक्षा कक्षों की स्थिति देख अभिलेख जांचें
🔳 व्यवस्था चाक-चौबंद मिलने पर विद्यालय प्रबंधन की थपथपाई पीठ
🔳 शिक्षकों के साथ भी विभिन्न बिंदुओं पर की चर्चा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
बोर्ड परीक्षाओं में व्यवस्थाओं का जायजा लेने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर जीआइसी गरजोली पहुंचे। अपर निदेशक के एकाएक विद्यालय पहुंचने से हड़कंप मच गया हालांकि निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिली। अपर निदेशक ने विद्यालय भवन व अन्य व्यवस्था दुरुस्त रखने पर विद्यालय प्रबंधन की सराहना की।
सोमवार को माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक अंबा दत्त बलोदी ने जीआइसी गरजोली का औचक निरीक्षण किया। बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यालय को पहली बार बनाए गए केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में सभी पंजीकृत 35 छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थित मिली। अपर निदेशक ने कक्षा कक्षों का निरीक्षण कर अभिलेख जांचें। सूदूर क्षेत्र में होने के बाद भी विद्यालय भवन व व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें जाने पर खुशी व्यक्त की। विद्यालय प्रबंधन को और बेहतर करने तथा छात्र संख्या बढ़ाने को गंभीरता से जुटने के निर्देश दिए। शिक्षकों से विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा भी की। स्थानीय लोगों ने अपर निदेशक का स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, प्रधानाचार्य मनीष कुमार, परीक्षा प्रभारी डा. संजय साह, रमेश सिंह रावत, प्रेम कांडपाल, विकास थापा आदि मौजूद रहे।