🔳छह ग्रामीणों को सौंपे गए मुआवजे की धनराशि के चैक
🔳आपदा प्रभावितों ने प्रशासन की मदद को बताया नाकाफी
🔳काफि नुकसान होने के बावजूद कम मुआवजे पर जताई नाराजगी
🔳एनएच के अधिकारियों की कार्यप्रणाली को बताया नुकसान का जिम्मेदार
🔳हाइवे का ढलान आबादी की ओर घुसा बरसाती नालों का पानी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में आपदा के दूसरे दिन प्रशासन की टीम ने स्थित का जायजा लिया। एसडीएम ने क्षेत्र के छह आपदा प्रभावितों को पांच – पांच हजार रुपये के चैक सौंपे। आपदा प्रभावित परिवारों ने मुआवजे की धनराशि को बेहद कम करार दिया। आरोप लगाया लाखों रुपये का नुकसान पहुंचने के बाद महज पांच हजार रुपये के चैक थमा दिए गए हैं। एसडीएम विपिन चंद्र पंत के अनुसार नियमानुसार अहेतुक धनराशि के चैक सौंपे गए हैं। उचित मुआवजे के लिए शासन को पत्राचार किया जाएगा।
मूसलाधार बारिश के बीच उफान पर आए बरसाती नालों ने क्वारब क्षेत्र में हाइवे किनारे रहने वाले लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया। मलबे का रुख दुकानों व घरों की ओर होने से दहशत फ़ैल गई। घरों व दुकानों में भारी मलबा घुसने से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। गुरुवार को एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने मौका मुआयना कर क्षेत्र के हालात जाने। आपदा प्रभावित पूरन सिंह लटवाल, भगवत सिंह, जीवन सिंह, प्रेम सिंह, गोविन्द सिंह व महेंद्र सिंह को पांच पांच हजार रुपये के चैक सौंपे। भविष्य में भी हर संभव का भरोसा दिलाया। आपदा प्रभावित परिवारों ने मुआवजे को नाकाफी बताया। कहा की भारी नुकसान के बावजूद महज पांच हजार रुपये का चैक थमाकर इतिश्री कर दी गई है। नुकसान के लिए एनएच विभाग को भी जिम्मेदार ठहराया। आरोप लगाया की एनएच के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से बरसाती नालों का मलबा दुकानों व घरों की ओर रुख कर गया। ग्रामीणों ने आपदा प्रभावितों को नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।