🔳अंधड़ से 33 केवी की लाइन में पेड़ गिरने से ठप हुई आपूर्ति
🔳पंद्रह सौ से अधिक उपभोक्ता रहे परेशान
🔳विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बामुश्किल दोपहर की आपूर्ति बाहल
🔳आपूर्ति सुचारु होने के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत – खैरना स्टेट हाइवे से सटे दो दर्जन से भी अधिक गांवों में 21 घंटे ब्लैक आउट होने से लगभग पंद्रह सौ से भी अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीते शाम चले अंधड़ से जगह जगह विद्युत लाइनों में पेड़ गिरने से आपूर्ति प्रभावित हुई। विद्युत विभाग के कर्मचारीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल आपूर्ति सुचारु की।
बीते देर शाम चले अंधड़ से विद्युत विभाग के बमस्यूं फिडर से जुड़े तमाम गांवों में विद्युत आपूर्ति भंग हो गई। आपूर्ति भंग होने से समीपवर्ती भुजान, पायली, टूनाकोट, तिपोला, सुकोली, चापड़, बगवान, सालीखेत, बजोल, बमस्यूं, जैनोली समेत दो दर्जन से भी अधिक गांव अंधकार में डूब गए। लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विद्युत संचालित उपकरण शोपीस बन गए। मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की टीम ने विद्युत आपूर्ति सुचारु करने को अभियान शुरु किया 33 केवी की लाइन में जगह-जगह गिरे पेड़ों को हटाकर लाइनों को जोड़ा गया। दोपहर लगभग दो बजे के आसपास व बामुश्किल आपूर्ति सुचारु हो सकी। आपूर्ति सुचारु होने के बाद गांवो के बाशिंदों ने राहत की सांस ली। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी आयुष चौहान के अनुसार पेड़ गिरने से आपूर्ति प्रभावित हुई। पेड़ हटाकर आपूर्ति सुचारु कर दी गई है।