🔳 नियमों की धज्जियां उड़ा जुएं के फड़ संचालित होने से माहौल बिगड़ने का अंदेशा
🔳 पूर्व में खैरना क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर विवाद आ चुका है सामने
🔳 खुलेआम जुएं के अड्डे संचालित होने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी
🔳 मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने पर दिया जोर
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्रों में एक बार फिर जुएं के फड़ आबाद होने लगे हैं। जुआरियों के जमघट से माहौल बिगड़ने का अंदेशा भी बना हुआ हैं। दूरदराज के क्षेत्रों से भी जुआरी बाजारों में पहुंच रहे हैं। दिन ढलने के साथ ही जुआरियों की महफ़िल सजने लग जा रही है। क्षेत्रवासियों ने मामले में कार्रवाई कर बाजार क्षेत्रों में संचालित हो रहे फडो़ को बंद कराने पर जोर दिया है।
पिछले कुछ समय से हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्र में जगह जगह अवैध जुए के अड्डे संचालित किए जा रहे हैं। कहीं सुबह से ही तो कहीं दिन ढलने के साथ जुआरियों का जमघट लग रहा है। जुए के अड्डों पर कई लोग बर्बाद भी हो चुके हैं। पूर्व में खैरना क्षेत्र में संचालित जुएं के अड्डे पर मारपीट तक का मामला सामने आ चुका है। ऐसे में बाजार क्षेत्रों में कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा भी बना हुआ है। कुछ दिन मामला शांत रहने के बाद अब दोबारा हाइवे पर तमाम क्षेत्रों में भी नियमों की धज्जियां उड़ा जुएं के अड्डे संचालित किए जा रहे हैं। बाजार क्षेत्रों में जुएं के फड़ संचालित किए जाने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी है। लोगों ने मामले में तत्काल कार्रवाई कर जुएं के अड्डों पर कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया है।