◾ आसपास के गांवों से उमड़ा आस्था का सैलाब
◾विधि विधान से भगवान शिव की मूर्ति स्थापित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बजीना गांव में धार्मिक कार्यक्रम से माहौल भक्तिमय हो उठा। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा निकाली। आसपास के गांवों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बजीना गांव में स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की मूर्ति की स्थापना की गई। धर्माचार्य भास्कर पांडे ने यजमान चंदन देव से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। भजन कीर्तन व भोलेनाथ के जयकारों से समूचा माहौल शिवमय हो उठा। गांव की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा निकाली। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति स्थापित की गई। भंडारे में बजोल, बमस्यू, भुजान, खैरना, गरमपानी, उपराडी़, खुशालकोट, टुनाकोट आदि तमाम गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बालम सिंह, रमेश सिंह, गोपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, मोहन सिंह, बचे सिंह, हरीश सिंह आदि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।