◼️बेतालघाट से निर्माणाधीन पुल की सामग्री लेकर पहुंच गए थे रामनगर
◼️ पुलिस ने बिछाया जाल तो फंस गया चोर गिरोह
◼️पुलिस की कार्यप्रणाली को स्थानीय लोगों ने सराहा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट क्षेत्र में अब रामनगर का चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। कोसी नदी पर बन रही निर्माणाधीन पुल की शैटरिंग प्लेट, गार्डर तथा सरिया चुराने वाले चोर गिरोह को बेतालघाट पुलिस ने रामनगर से धर दबोचा। आरोपितो को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी शुरु कर दी गई है। पुलिस ने चोरो से माल भी बरामद कर लिया है।
बेतालघाट क्षेत्र में सरकारी संपत्ति चोर गिरोह के निशाने पर है। बीतो दिनो सड़क किनारे लगे लोहे के गार्डर चोरी किए जाने का पुलिस ने खुलासा ही किया था की रविवार को चोर गिरोह ने एक बार फिर घंघरेठी क्षेत्र में कोसी नदी पर बन रहे पुल की निर्माण सामग्री पर हाथ साफ कर पुलिस को चुने चुनौती दे डाली। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुल निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद कुमार ने थाना पुलिस बेतालघाट को तहरीर सौंप निर्माणाधीन पुल के की सेटिंग प्लेट गार्डन तथा सरिया चोरी समेत दस कुंतल से अधिक लोहे की सामग्री चोरी होने की सूचना दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। थानाध्यक्ष मनोज नयाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। कड़ी से कड़ी जोड़ पुलिस ने रामनगर क्षेत्र से वार्ड नंबर 12, खताडी़ निवासी अजीम, वार्ड नंबर 8 अरसद, वार्ड नंबर 12 निवासी फरीद तथा वार्ड नंबर 11 निवासी सलमान सभी खताडी़, रामनगर को मय माल गिरफ्तार कर लिया। सख्ती पर पुलिस के सामने चारों टूट गए साथ ही चोरी की बात स्वीकार की। थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है।