◾ दो सौ से ज्यादा परिवारों के आगे खडा़ हुआ पेयजल संकट
◾ दूरदराज से पानी ढोने को मजबूर हुए ग्रामीण
◾ ग्रामीणों ने उठाई पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पहले से ही पेयजल संकट का दंश झेल रहे बेतालघाट के वासिदों के लिए बीते दिनों हुई बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। ब्लॉक मुख्यालय से सटे गांवों में पेयजल आपूर्ति को बनी योजना के पाइप बरसाती गधेरे के उफान की भेंट चढ़ गए। आपूर्ति ठप होने से करीब दो सौ से ज्यादा परिवारों के आगे पेयजल संकट खडा़ हो गया है। ग्रामीणों ने तत्काल पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है।
पिछले वर्ष अक्टूबर की आपदा के ज़ख्म अभी भरे भी नहीं थे की अब बीते दिनों हुई बारिश ने एक बार फिर गांवों में हालात बिगाड़ दिए हैं। बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय से सटे जोशीखोला, डाबर, बाड़ी, ब्लाक मुख्यालय तथा तहसील परिसर क्षेत्र में डाबर बाड़ी पेयजल योजना से पेयजल की आपूर्ति होती है। योजना से लगभग दो सौ से ज्यादा परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराया जाता है।बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से घिरौली गधेरे के उफान में आने से पेयजल योजना के पाइप बह गए। योजना के पाइप बहने से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप हो चुकी है। ग्रामीण दूर दराज से सिर पर पानी ढोने को मजबूर हैं। स्थानीय ललित जोशी ईश्वर सती, कमल सिंह, किसनानंद जोशी, खिमुली देवी, भगवती बिष्ट, राधा, कमला, ललित जोशी, दिनेश लोहनी, जान सिंह, प्रकाश पडियार आदि ने पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है।