= काकडी़घाट क्षेत्र में कोसी नदी के तट पर स्थित नीम करोली आश्रम में शुरू हुए धार्मिक अनुष्ठान
= भजन बाबा के जयकारों से गूंज उठा समूचा क्षेत्र
= दस मई को हवन, महाआरती के बाद लगेगा भंडारा

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित शिप्रा नदी के तट पर बाबा नीम करौली आश्रम में धार्मिक कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय हो उठा। बाबा नीम करौली के जयकारो से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। भजन मंडली में शानदार भजनों की प्रस्तुति दें श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सोमवार को कोसी नदी के तट पर स्थित बाबा नीम करौली आश्रम में धार्मिक कार्यक्रमों का विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद श्रीगणेश हो गया। धर्माचार्यों ने यजवानों से धार्मिक अनुष्ठान कराएं। हवन के बाद प्रसाद वितरण हुआ। भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। बाबा भक्तों ने बाबा के जयकारों से माहौल भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम में काकडी़घाट, सुयालबाडी़, नावली, जौरासी, गरमपानी, खैरना, रातीघाट, बेड़गांव, गडस्यारी, सुयालखेत, खीनापानी, नैनीपुल आदि तमाम गांवो से आस्था का सैलाब उमड़ा। कार्यक्रम में उदयपुर, जयपुर,जौनपुर, दिल्ली, फतेहपुर आदि शहरो से भी बाबा भक्त पहुंचे है। मंदिर समिति पदाधिकारियों के अनुसार मंगलवार को सुंदरकांड पाठ के बाद महाआरती व पूजा अर्चना के साथ ही भंडारा लगेगा। मंदिर समिति पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है। इस दौरान आश्रम के मुख्य पुजारी आंनद सिंह, अमित सिंह सिसौदिया, अमित पाठक, राजरानी, बंसत वकालिया, चौधरी बाबूराम, चौधरी जोगिंदर सिंह, महावीर सिंह, वेदप्रकाश, दिनेश, ओमवीर, प्रेम नागपाल, अनिल शुक्ला आदि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।