गांव में तेज हो रही गुलदार की घुसपैठ
कई मवेशी मार गिराए, लोगों ने कि पशुपालकों को मुआवजा दिए जाने की मांग
गरमपानी डेस्क : लगातार परेशानी से जूझ रहे तमाम गांवों के पशुपालकों पर अब जंगली जानवर भारी पड़ने लगे हैं। गुलदार ने कई मवेशियों को मार गिराया है। जिससे पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। मुआवजा तक नहीं मिल रहा।
समीपवर्ती मलौना, पलढौना, छाती, बोहरागांव आदि तमाम गांवों में इन दिनों गुलदार का आतंक बढ़ चढ़कर बोल रहा है। गुलदार की धमक से पशुपालक परेशान है। गुलदार की घुसपैठ लगातार तेज होती जा रही है। कई मवेशियों को मार गिराया है। जिससे नुकसान बढ़ता ही जा रहा है ग्रामीणों के अनुसार कई बार वन विभाग को सूचना दिए जाने के बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही। प मौसम की मार से पहले ही गांव के लोग परेशान हैं और अब गुलदार की घुसपैठ से नुकसान बढ़ गया है। क्षेत्र के लोगों में भी दहशत व्याप्त है। शंकर नाथ गोस्वामी ने पशुपालकों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।