◾मिनी स्टेडियम बेतालघाट में हुई थी भाजपा कार्यसमिति
◾ खिलाड़ियों ने जताई नाराजगी खुद करनी पड़ी सफाई
◾ मंडल अध्यक्ष बोली – आरोप निराधार अपने सामने कराई सफाई
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में खेलने पहुंचे खिलाड़ियों ने बैडमिंटन परिसर में गंदगी छोडे़ जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। आरोप लगाया कि भाजपा कार्यसमिति के समाप्त होने के बाद कूड़ा कचरा खेल परिसर में छोड़ दिया गया। बाद में खिलाड़ियों ने खुद ही सफाई की। मंडल अध्यक्ष नंदी खुल्बे ने आरोपों को निराधार बता खुद अपने सामने सफाई करवाए जाने का दावा किया।
दरअसल बीते सोमवार को बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में भाजपा मंडल की पहली कार्यसमिति हुई। रोजाना की तरह शाम को खिलाड़ी मिनी स्टेडियम स्थित बैडमिंटन के इंडोर स्टेडियम में पहुंचे तो गंदगी देख पारा चढ़ गया। दलीप सिंह नेगी, सुमित कांडपाल, प्रवीण सिंह, गोपाल सिंह, चंदन सिंह आदि ने आरोप लगाया कि कार्यसमिति के बाद बगैर सफाई कर कार्यकर्ता चले गए। खिलाड़ियों ने सफाई अभियान शुरू किया। सफाई करने के बाद बामुश्किल परिसर को खेलने के लिए तैयार किया गया। इधर भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदी खुल्बे ने आरोपों को निराधार बताया। कहा कि कार्यसमिति के बाद अपने सामने ही कूड़ा कचरा इकट्ठा कर निस्तारण किया गया है।