◾ ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष ने की पंचायत प्रतिनिधियों से अपील
◾न्याय पंचायत स्तर पर होना है दो दिवसीय प्रशिक्षण
◾मनरेगा में एनएमएमएस उपस्थिति से चढ़ा है पारा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
मनरेगा कार्यों में एनएमएमएस के जरिए उपस्थिति से नाराज ग्राम प्रधान संगठन ने 9 जनवरी से न्याय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी बहिष्कार कर डाला है। ग्राम प्रधान संगठन बेतालघाट के ब्लॉक अध्यक्ष ने पंचायत प्रतिनिधियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले जाने की अपील की है। कहा है की जब तक आदेश वापस नहीं होगा तब तक पंचायत प्रतिनिधि पूर्ण बहिष्कार करेंगे।
बीते गुरुवार को बीडीओ बेतालघाट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज मनरेगा कार्यों में एनएमएमएस के जरिए उपस्थित दर्ज करवाए जाने के आदेश का विरोध किए जाने के बाद अब बेतालघाट ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पडलिया ने पंचायत प्रतिनिधियों से 9 जनवरी से होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी बहिष्कार करने की अपील की है। बताया कि बेतालघाट, घंघरेठी, दाड़िमा, रातीघाट, गरमपानी तथा सिमलखा न्याय पंचायत में प्रशिक्षण का रोस्टर उपलब्ध कराया गया है पर लगातार पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष ने पंचायत प्रतिनिधियों से 9 जनवरी से होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग न करने की अपील की है।