= जूझ रहे लोग, हो रहे परेशान
= लंबे समय से मुंह उठाए खड़ा है दशानन

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

आखिर क्षेत्र के इस दशानन के खात्मे को कितना इंतजार करना पड़ेगा यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। लोग इस दशानन से लगातार जूझ रहे हैं पर कोई सुध लेवा नहीं है। आइए नजर डालते हैं क्षेत्र के इस दशानन पर


1 – गंदगी रूपी दशानन से लोग परेशान हैं। टचिंग ग्राउंड चयनित ना होने व गंदगी निस्तारण न होने से दिनों दिन समस्या बढ़ती जा रही है।

2 – जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है।
3 – शिप्रा व कोसी नदी में भी गंदगी का अंबार।
4 – बाजार से गांवो को जाने वाले मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहे हैं।
5 – आपुण बाजार का लाभ किसानों को आज तक नहीं मिला।
6 – खेल मैदान को भी तरस रहे नौनिहाल।
7 – बाजार क्षेत्र से सटी थुआ की पहाड़ी से पत्थर गिरने से बना रहता है खतरा।
8 – बजार क्षेत्र में लोगों के पैदल चलने तक का रास्ता नहीं।
9 – स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होना भी बड़ी समस्या
10 – बाजार के समीप भोर्या बैंड व दोपांखी की पहाड़ी कर रही बड़े खतरे की ओर इशारा।