◼️ मुख्य बाजार क्षेत्र में गौवंशीय पशुओं की संख्या में इजाफा
◼️ कई बाइक सवार भी हो रहे टकराकर चोटिल
◼️ गांवो से बाजार में गोवंशीय पशु छोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गरमपानी खैरना मुख्य बाजार में गोवंशीय पशुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। कई बाइक सवार गोवंशीय पशुओं से टकराकर घायल भी हो चुके हैं। ग्राम प्रधान बारगल का आरोप है कि गांव से लोग वाहनों में गोवंशीय पशुओं को लाकर बाजार क्षेत्र में छोड़ जा रहे हैं। ग्राम प्रधान ने पशुओं को बाजार क्षेत्र में लाकर छोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में आवारा गोवंशीय पशुओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। कई आवारा गोवंशीय पशु लोगों को मारने तक दौड़ रहे हैं वही हाईवे पर आवाजाही कर रहे बाइक सवार पशुओं से टकराकर चोटिल हो जा रहे हैं। ग्राम प्रधान बारगल त्रिभुवन पाठक के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही समीपवर्ती गांवों से कुछ महिलाएं वाहन में मवेशियों को लादकर बाजार क्षेत्र में छोड़ गई। रात के वक्त भी कई गांवों से लोग मवेशियों को वाहन से बाजार क्षेत्र में छोड़ रहे हैं जिससे लगातार संख्या में इजाफा हो रहा है। ग्राम प्रधान ने गांवों से गोवंशीय पशुओं को बाजार में छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा बाजार क्षेत्र में मौजूद आवारा गोवंशीय पशुओं को गौ सदन भेजे जाने की मांग की है।