🔳पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगा विशाल भंडारा
🔳सैकड़ों भक्तों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद
🔳भजन कीर्तनों से बही भक्ति की रसधार
🔳भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंजायमान हुई कोसी घाटी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के आमबाडी व घंघरेठी गांव के समीप कोसी नदी के तट पर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगे भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पारायण हो गया। आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक भजन कीर्तनों से माहौल भक्तिमय हो उठा।
मंगलवार को जीवनदायिनी कोसी नदी के तट पर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में धर्माचार्यों ने यजमान दीवान सिंह जलाल व रवि वर्मा से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। कथा व्यास पंडित खजान चंद्र पंत ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। बताया की गौमाता की सेवा करने से तमाम कष्टों का निवारण हो जाता है। कथा व्यास ने श्रद्धालुओं से सनातन धर्म की रक्षा को गौसेवा की सेवा करने को आगे आने का आह्वान किया। भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से समूची कोसी घाटी गुंजायमान हो उठी। भजन मंडली ने शानदार प्रस्तुति दे समां बांधा। बाद में हवन , पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। आसपास के बर्धो, रतौडा़, नैनीचैक, बढेरी, गरमपानी, खैरना, लोहाली, सिमलखा, धनियाकोट, बसगांव, सोनगांव, बेतालघाट, अमेल, सेठी धारकोट समेत तमाम गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे। मंहत भगवान गिरी की अगुवाई में हुई कार्यक्रम में मंदिर समिति सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे रहे। इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश सचिव शेखर दानी, धीरज मेहरा, कुंदन सिंह नेगी, आंनद सिंह जलाल, बाबी आर्या, दलिप सिंह, गोपाल सिंह, चंद्र प्रकाश, मदन बधानी, जीवन मेहरा, जीवन खंडूरी, गोपाल सिंह मेहरा, विनोद मेहरा, केसर सिंह, मनोज हाल्सी आदि मौजूद रहे‌