= राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुयालबाडी़ के समीप हुई घटना
= लोगो ने खाई से निकाल पहुंचाया अस्पताल

(((मनीष कर्नाटक/कुबेर जीना/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

रामनगर से पहाड़ जा रहा युवक सुयालबाडी़ के समीप असन्तुलित होकर खाई में जा गीरा।स्थानीय लोगो तथा क्वारब पुलिस के जवानो ने बामुश्किल युवक को खाई से निकाल सीएचसी सुयालबाडी़ पहुंचाया जहां उपचार के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई।
सल्ला गांव(अल्मोडा़) निवासी मनीष बुधवार को रामनगर से अपने घर के लिए रवाना हुआ।सुयालबाडी़ के समीप वह किसी कार्य से वाहन से उतर गया। बाजार से कुछ आगे ढोकाने क्षेत्र को जाने वाली सड़क के किनारे लघुशंका को पहुंचा ही था की एकाएक वह संतुलन खो बैठा। असन्तुलित होकर खाई की ओर पलटता चला गया।युवक के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पडे़। क्वारब चौकी पुलिस को भी सूचना दी गई।चौकी से पहुंचे आंनद राणा तथा स्थानीय नवीन, खीम चंद्र सुयाल, हरीश खाती की मदद से रैस्क्यू शुरु किया गया। बामुश्किल युवक को खाई से निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल का उपचार किया। बाद में उसे छुट्टी दे दी गई।