= एक वर्ष से नही हो सका मानदेय का भुगतान
= बीडीओ के माध्यम से सीडीओ को भेजा ज्ञापन
= मानदेय भुगतान की लगाई गुहार
(((कुबेर जीना/अंकित सुयाल/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में मनरेगा योजना के तहत कार्यरत कर्मचारियों को एक वर्ष से मानदेय का भुगतान न होने से अब कर्मचारियों का सब्र जवाब देने लगा है। कर्मचारियों ने जिला विकास अधिकारी को ज्ञापन भेज मानदेय न मिलने हो रही दिक्कतो का हवाला दे मानदेय दिलवाने की मांग की है। बताया है की मानदेय न मिलने से परिवार के आगे भी आर्थिक संकट पैदा हो गया है।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में मनरेगा योजना में कार्यरत कर्मचारियों ने बीडीओ के माध्यम से जिला विकास अधिकारी(सीडीओ) को ज्ञापन भेज बताया है की पिछले वर्ष फरवरी से कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान नही किया जा सका है। मानदेय न मिलने से जहां परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है वहीं परिवार के सदस्यों के भरण पोषण में काफि दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। मानदेय न मिलने से मानसिक तनाव भी बड़ता ही जा रहा है। हालत इतने बिगड़ चुके है की कार्यालय पहुंचने को तक किराया देने के लिए पैसे नही है। कई बार मानदेय भुगतान की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नही हो रही। मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना के लिए कार्य करने के उपरांत एक वर्ष से मानदेय न मिलने से अब मनोबल भी टूटता जा रहा है। कर्मचारियों ने सीडीओ से मानदेय दिलवाए जाने की गुहार लगाई है। ज्ञापन देने वालो में डीपीओ यतेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता ओम प्रकाश, पियूष कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर देवेन्द्र कुमार, रोजगार सेवक पूजा रावत , दीप चंद्र आदि मौजूद रहे।