= एक्शन मोड में आई हल्द्वानी की पुलिस
= यातायात व्यवस्था के सुधार को चलेगा अभियान
= नही बख्से जाऐगे नियमों का उल्लंघन करने वाले
(((हल्द्वानी से इंदु बिष्ट/नीरजा साह की रिपोर्ट)))
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को पुलिस एक्शन में आ गई है। सावधान हो जाओ। यदि आप हल्द्वानी में यातायात नियमो का उल्लंघन करेंगे तो पुलिस बख्सने के मूड में कतई नही है। चुनाव डूयूटी निभाने के बाद अब पुलिस हरकत में आ गई है।
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनावी डूयूटी निभाने के बाद अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का अभियान शुरु कर दिया है। सीपीयू व यातायात पुलिस ने शहरभर में लाउडस्पीकर से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। चेतावनी दी की वाहनो को चिह्नित पार्किंग में पार्क किया जाए। सड़क किनारे सफेद पट्टी के अंदर ही वाहनो को खडा़ करे। ठंडी संड़क में बेतरतीब खडे़ वाहनो का चालान भी किया गया। टैंपो तथा टुकटुक यूनियन के साथ बैठक कर तय रुट पर चलाने तथा स्टैंड में वाहनो को पार्क करने के निर्देश दिए गए है।