= एक युवक की हालत गंभीर
= कार में सवार होकर घुमने निकले थे पांच दोस्त
= हल्द्वानी चोरगलिया रोड पर कुंवरपुर के समीप हुआ हादसा
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में हादसो का बढ़ता ही जा रहा है। कार हादसे में चार परिवारो के चिराग बुझ गए। परिजनो में कोहराम मचा है।घटना से हर कोई शोकाकुल है। सैर-सपाटे के लिए कार सवार पांच दोस्तों की भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। तीन दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चौथे ने रात ही अस्पताल में दम तोड़ दिया और पांचवे की हालत नाजुक बनी हुई है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने चारों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए।
पीलीकोठी मुखानी निवासी अक्षय आहूजा (24), बद्रीपुरा निवासी चित्रेश गुप्ता (19) पुत्र राजेश गुप्ता, बद्रीपुरा निवासी कार्तिक (22) पुत्र राजेंद्र सिंह तथा प्रियांशु बिष्ट पुत्र तारा सिंह बिष्ट व कमलेश आपस में दोस्त हैं। पांचों दोस्त कार में सवार होक घूमने निकले। देर रात तक पांचों घर नहीं पहुंचे तो परिजन चिंतित हो उठे।
रात करीब साढ़े बारह बजे पांच कार सवार दोस्त हल्द्वानी से चोरगलिया की ओर जा रहे थेहल्द्वानी-चारगलिया रोड स्थित कुंवरपुर के पास ही पांचों दोस्त पहुंचे थे कि तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और कार का पिछला हिस्सा पेड़ से टकरा गया। जिसके बाद तेज रफ्तार कार कुछ दूरी पर स्थित एक रेस्टोरेंट में जा घुसी। सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंच गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने अक्षय आहूजा, चित्रेश गुप्ता, कार्तिक तथा प्रियांशु बिष्ट को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल कमलेश को परिजनों ने प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना में एक साथ चार युवकों की मौत से हर कोई स्तब्ध है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।