= दुर्घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार
= कुमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में तेजी से बढ़ता जा रहा है दुर्घटनाओं का ग्राफ
= पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में दुघर्टनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। घर से नौकरी पर जाने के लिए निकले बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ऑटो ने अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप घायल युवक को इलाज के लिए सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया।
सतीश कालोनी कालाढूंगी रोड निवासी गुलशन गोस्वामी (30) पुत्र महेंद्र पाल गोस्वामी मुखानी स्थित एक अस्पताल में ऑक्सीजन टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। गुलशन पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर का था। वह घर से अस्पताल जाने के लिए निकला था। गुलशन फतेहपुर के पास पहुंचा था कि तभी तेज रफ्तार ऑटो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गुलशन बुरी तरह घायल हो गया और हादसे को अंजाम देने वाला ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में घायल गुलशन को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।