= बूंद बूंद पानी को तरसे क्षेत्रवासी
= अस्पताल, पुलिस चौकी में भी हाहाकार
= संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खैरना बाजार क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त होने का नाम ही नहीं ले रही। आए दिन पेयजल संकट सिर उठा रहा है। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। अस्पताल, पुलिस चौकी तथा आसपास के क्षेत्रवासी परेशान है। आरोप है कि संबंधित विभाग के कर्मचारियों को फोन करने के बावजूद कर्मचारी फोन उठाने तक को तैयार नहीं है ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।
खैरना बाजार समेत सीएचसी गरमपानी व चौकी खैरना के कर्मचारी पिछले दस दिनों से बूंदबूंद पानी को तरस गए हैं। मजबूरी में वाहनों में पानी ढोना पड़ रहा है। दिन भर ड्यूटी निभाने के बाद कर्मचारी पानी ढो रहे हैं जिससे तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं क्षेत्रवासी भी पेयजल संकट से परेशान है स्थानीय बिशन जंतवाल ने आरोप लगाया है कि कई बार पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही यहां तक कि कर्मचारी फोन उठाने की भी जहमत नहीं उठा रहे। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर लोगों को साथ लेकर संबंधित विभाग के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।