= 26 किलोमीटर क्षेत्रफल में क्रश बैरियर लगाए जाने का कार्य शुरू
= खतरे को देख लगातार चलाया जा रहा था समाचारों का अभियान
(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))
आपके अपने समाचार पोर्टल तीखी नजर की खबर का एक बार फिर बडा़ असर हुआ है। राजमार्ग से तमाम गांवो को जोड़ने वाले तथा राजमार्ग के बाधित होने पर विकल्प के तौर पर इस्तेमाल होने वाले वाले सुयालबाडी़ – छिमी- ओढा़खान मोटर मार्ग पर सुरक्षा के उपाय न होने से जगह जगह दुघर्टना का खतरा बना हुआ था। सुरक्षित यातायात के उपाय न होने से गांवो के लोगो को जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर होना पड़ रहा था। लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नही हुई। तीखी नजर समाचार पोर्टल ने भी मुद्दा प्रमुखता से उठाया। आखिरकार अब मोटर मार्ग पर करीब 45 लाख रुपये की लागत से करीब 26 किमी क्षेत्र में सुरक्षित यातायात के मद्देनजर क्रश बैरियर लगाने का कार्य शुरु हो गया है। कार्यदाई संस्था लोनिवि नैनीताल कार्यों की निगरानी करेगी। क्रश बैरियर लगने से अब दुघर्टना का खतरा टाला जा सकेगा। क्षेत्रवासियों ने भी राहत की सांस ली है। व्यापारी नेता मदन सुयाल,कुबेर सिंह जीना,मनीष कर्नाटक, अंकित सुयाल,भीम बिष्ट,महेंद्र कनवाल,प्रकाश चंद्र आदि ने क्रश बैरियर निर्माण पर खुशी जताई है।