water problem

ग्रामीणों ने उठाई नदी से पंपिंग पेयजल योजना निर्माण की मांग
बेतालघाट तथा ताडी़खेत ब्लॉक के वाशिंदे कर रहे दिक्कतों का सामना
गांव छोड़ने को मजबूर हुए ग्रामीण

गरमपानी डेस्क : बूंदबूंद पानी को तरस रहे कोसी नदी से सटे गांवों में पंपिंग पेयजल योजना निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। कोसी नदी से पंपिंग पेयजल योजना बनने से ताडी़खेत तथा बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने योजना तैयार किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।

दरअसल ताडी़खेत व बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांव आपस में सटे हुए हैं। ताडी़खेत ब्लॉक के तमाम गांवों को जल संस्थान नैनीताल की पेयजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति होती है पर प्राकृतिक जल स्रोतों के सूखने से गांवों में आपूर्ति ठप हो जाती है महीनों महीनों गांव में पानी की बूंद तक नहीं टपक रही। जिस कारण लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ता है। दूरदराज के प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोना मजबूरी बन जाता है। ताडी़खेत ब्लॉक के चापड़, बलियाली, हिडा़म, नौडा़, अस्तोला, टूनाकोट आदि गांवों में लंबे समय से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। आलम यह है कि पानी की खातिर अब धीरे-धीरे ग्रामीण गांव छोड़ने को मजबूर हैं। चापड़ गांव से काफी पलायन भी हो चुका है। वही बेतालघाट के कई गांवों में भी हालात जस के तस हैं। समाजसेवी सुनील मेहरा, गिरीश चंद्र, गणेश जोशी, कमल राणा, हरेंद्र सिंह, पवन सिंह, भोला सिंह, चंदन सिंह, बसंत सिंह, महेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट आदि लोगों ने कोसी नदी से सटे गांवों के लिए पंपिंग पेयजल योजना तैयार किए जाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों के अनुसार कोसी नदी से पेयजल योजना तैयार होने से काफी हद तक समस्या का निदान हो सकेगा। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि कोसी नदी से पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण नहीं किया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाऐगी।