qurab-pull

क्वारब पुल के बीचोबीच चार मीटर का हिस्सा हो गया था क्षतिग्रस्त
दिनभर की गई पुल की मरम्मत

कुबेर सिह जीना,सुयालबाडी़ : अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब क्षेत्र में कोसी नदी पर बने पुल के बीचोबीच एक हिस्से के ध्वस्त हो जाने के बाद एनएच कर्मियों ने 13 घंटे की मशक्कत के बाद एक बार फिर पुल पर आवाजाही शुरू करवा दी। क्षतिग्रस्त गार्डर को वेल्डिंग के सहारे एक बार फिर पुल के साथ जोड़ दिया गया।

पर्वतीय क्षेत्रों को तराई से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण क्वारब पुल के बीचो बीच चार मीटर के हिस्से के धराशाई हो जाने से मंगलवार सुबह हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। एनएच कर्मी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का कार्य शुरू किया गया करीब 13 घंटे लगातार कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात एक बार फिर शुरू कर दिया गया। सहायक अभियंता एमसी जोशी, अपर सहायक अभियंता केएस बोरा के नेतृत्व में विभाग की टीम दिनभर जुटी रही। तब जाकर बमुश्किल देर शाम यातायात सुचारू हो सका। सहायक अभियंता ने बताया कि पुल की लगातार निगरानी की जाएगी। वहीं ककड़ीघाट से काकडीघाट तक चौड़ीकरण का कार्य कर रही कंपनी को प्राथमिकता से पहले क्वारब क्षेत्र में पुल निर्माण के निर्देश भी दे दिए गए हैं ताकि समय रहते नया पुल निर्माण किया जा सके और भविष्य में यातायात सुचारू रहे।