= एसडीएम को पत्र भेज उठाई जांच की मांग
= ना कोई आपराधिक रिपोर्ट फिर भी किया गया पाबंद
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
विधानसभा चुनाव से पहले धारा 107 /16 में पाबंद किए जाने पर ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली को पत्र भेज मामले की जांच की मांग उठाई है। सीएम पोर्टल में भी मामला दर्ज करवा दिया है ।
बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट गांव निवासी कमलेश सिंह ने उपजिलाधिकारी को कोश्या कुटोली राहुल शाह को पत्र भेज कहा है कि वह पेशे से टैक्सी चालक है। उसका ना खैरना चौकी व थाना बेतालघाट तथा ना ही तहसील में कोई आपराधिक रिकॉर्ड है इसके बावजूद उसे धारा 107 /16 में पाबंद किया गया है जब इस मामले की जानकारी लेने के लिए दूरभाष पर थाना अध्यक्ष बेतालघाट पर संपर्क साधा तो थानाध्यक्ष ने इस बारे में कोई जानकारी ना होने की बात कही साथ ही राजस्व उपनिरीक्षक से जानकारी लेने की बात कही। जब राजस्व उपनिरीक्षक से जानकारी चाही तो उन्होंने भी बात टाल दी तथा थाना बेतालघाट से संपर्क करने की बात कही। सही जानकारी न मिलने पर वाहन चालक कमलेश सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करा दी है। ज्ञापन में कमलेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।