= अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण के बाद कार्रवाई का दावा
= पहले ही बदहाली का दंश झेल रहा है शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग
= ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
तमाम गांवों को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धा मोटर मार्ग पर कोसी नदी की ओर अवैध रास्ते काटे जाने से लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया है। अधिशासी अभियंता ने जल्द मौका मुआयना कर रोड काटने वालों पर कार्रवाई का दावा किया। जगह जगह रास्ते काटे जाने से मोटर मार्ग पर संकट गहरा गया है।
शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग से तमाम गांवो के लोग आवाजाही करते हैं। आपदा के बाद पहले ही मोटर मार्ग पर जगह-जगह भूधंसाव तथा भूस्खलन होने से खतरा बढ़ता जा रहा है अब कई जगह मोटर मार्ग से बिना अनुमति सड़क काटे जाने से खतरा और बढ़ गया है। मोटर मार्ग की बुनियाद लगातार कमजोर होती जा रही है। मामले पर लोक निर्माण विभाग भी गंभीर हो चुका है। लोनिवि ने भी सख्त रुख अपना लिया है। संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव राठी ने मामले को गंभीरता से लिया है। संजीव राठी के मुताबिक शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग से कहीं पर भी अलग से मार्ग काटे जाने की कोई अनुमति नहीं दी गई है। अधिशासी अभियंता ने दावा किया है कि जल्द ही शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग का निरीक्षण करवाया जाएगा। जहां जहां रोड काटी गई हैं कार्रवाई की जाएगी। रोड काटने वालों पर कार्रवाई होगी। जगह-जगह रोडे काटे जाने से स्थानीय लोगों में भी गहरा रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले ही मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है अब रोड से नदी की ओर भारीभरकम जेसीबी मशीन के माध्यम से रोड काटे जाने से मोटर मार्ग को और खतरा पैदा हो सकता है। चेतावनी दी है कि यदि मनमानी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाएगी।